संसद में इस सप्ताह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार भारत को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएगी तथा एक राष्ट्र – एक चुनाव के विचार के साथ आगे बढ्ने के लिए विपक्ष से उन्होंने सहयोग करने का आग्रह किया | राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द द्वारा दोनों सदनों की साझा बैठकों को किए गए सम्बोधन के धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में वे बहस का उत्तर दे रहे थे | उन्होंने संसद के निर्बाध कार्य को सुनिश्चित करने के लिए विपक्ष से भी आग्रह किया |उन्होंने कहा कि भारत को अपनी प्रगति और समृद्धि को सुनिश्चित करने वाले किसी भी अवसर को नहीं गंवाना चाहिए | प्रधानमंत्री ने आशा जताई कि सरकार तथा विपक्ष दोनों मिलकर देश की सभी चुनौतियों से निपट सकते हैं | उन्होंने एक सशक्त, सुरक्षित तथा समेकित भारत बनाने का आह्वान किया | भ्रष्टाचार, किसानों तथा रोज़गार जैसे विभिन्न मुद्दों को सम्मिलित करते हुए उन्होंने बल देकर कहा कि इस देश में भ्रष्टाचार के लिए कोई स्थान नहीं है तथा उनकी सरकार इसके विरुद्ध लड़ती रहेगी | देश के जल संकट के संबंध में उन्होंने कहा कि हर घर को जल उपलब्ध करवाना उनकी सरकार का मुख्य उद्देश्य है |

बहस का उत्तर देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने
राज्यसभा में कहा कि निर्वाचकीय सुधार देश के लिए महत्वपूर्ण है तथा एक नए भारत के निर्माण के विचार पर उन्होंने सांसदों को चिंतन करने को कहा | उन्होंने कहा कि देश के सभी नागरिकों की आसान जीविका सुनिश्चित करने की दिशा में उनकी सरकार वचनबद्ध है तथा उन्होंने एक नए भारत बनाने की दिशा में काम करने के लिए सभी को प्रेरित किया | उन्होंने भारत को एक पाँच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के प्रति एक समेकित प्रयास का आह्वान किया |

देश में एक साथ चुनाव करवाने के प्रस्ताव समेत बीजेपी के नए भारत की संकल्पना की खिल्ली उड़ाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर पलटवार किया | राज्य सभा में विपक्ष के नेता पर कटाक्ष करते हुए ग़ुलाम नबी आज़ाद ने टिप्पणी की कि वे एक बेहतर पुराने भारत को प्राथमिकता देते हैं | प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पुराने भारत को पसंद करती है, जहां कैबिनेट के फैसले प्रेस की बैठक में फाड़े गए थे तथा नौसेना के जहाज़ों को व्यक्तिगत यात्रा के लिए इस्तेमाल किया गया था | प्रधानमंत्री मोदी ने इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन के प्रयोग का बचाव किया तथा मशीन पर संदेह करने वाले विपक्ष के सदस्यों को करारा जवाब दिया |

लोकसभा ने विशेष आर्थिक क्षेत्र संशोधन विधेयक 2019 पारित किया, जो ट्रस्ट तथा अन्य संस्थाओं को विशेष आर्थिक क्षेत्र में उनकी इकाई स्थापित करने की अनुमति देता है | विधि मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने आधार तथा अन्य कानून (संशोधन) विधेयक 2019 का प्रस्ताव किया | यह विधेयक इस वर्ष मार्च महीने में जारी एक अध्यादेश का स्थान लेगा, जिसमें नियमों की अवमानना करने पर कड़े दंड का प्रस्ताव किया गया है | यह 18 वर्ष की आयु होने पर बायोमेट्रिक पहचान कार्यक्रम से बाहर निकलने का विकल्प बच्चों को देने का भी प्रस्ताव करता है |

गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने जम्मू तथा कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2019 का प्रस्ताव किया| यह विधेयक जम्मू तथा कश्मीर आरक्षण अधिनियम, 2004 को और संशोधित करने की मांग करता है |यह विधेयक जम्मू की अंतर्राष्ट्रीय सीमा के 10 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों के लिए सरकारी नौकरियों तथा शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण देने का प्रस्ताव करता है |

विदेश राज्य मंत्री, वी मुरलीधरण ने एक प्रश्न के एक लिखित उत्तर में लोकसभा में एक सदस्य को कहा कि नई दिल्ली सीमा-पार आतंकवाद का मुद्दा लगातार उठती रही है तथा द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सभी मंचों पर आतंकवाद के ख़तरे से मुक़ाबला करने में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग पर काफी बल देती रही है | उन्होंने कहा कि सरकार के अनवरत प्रयासों के कारण अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय आतंकवादी समूहों तथा वैयक्तिक स्तर पर होने वाली आतंकी गतिविधियों समेत पाकिस्तान से पनपने वाले आतंकवाद पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में चिंताएं बढ़ी हैं | मंत्री ने कहा कि सभी देशों ने पाकिस्तान से अपनी ज़मीन को आतंकी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल नहीं होने देने का एक स्वर से आह्वान किया है | उन्होंने कहा कि पुलवामा में सीमा-पार से हुए आतंकी हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् ने इस प्रकार के जघन्य तथा कायरतापूर्ण गतिविधियों की कड़े शब्दों में निंदा की है |

राज्यसभा के सदस्यों ने देश के कई हिस्सों में जल संकट पर गंभीर चिंता व्यक्त की है | एक अल्पावधि की चर्चा का उत्तर देते हुए जल शक्ति मंत्री, गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भूमिगत जल स्तर को संरक्षित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएँगे |

आलेख – वी॰ मोहन राव, पत्रकार

अनुवादक/वाचक – मनोज कुमार चौधरी